Document Detail

Title: एक्सपोज़र ड्राफ्ट
Reference No.:
Date: 03/05/2021
ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमा की पैठ बढ़ाने पर चर्चा पत्र

एक्सपोज़र ड्राफ्ट

संदर्भ। नहीं:

दिनांक: 03-05-2021

आदर्श बीमित गांव की अवधारणा के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमा की पहुंच बढ़ाने पर चर्चा पत्र

चर्चा पत्र

आदर्श बीमित गांव की अवधारणा के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमा की पहुंच बढ़ाना

 

प्राधिकरण द्वारा एक आदर्श बीमित गांव की अवधारणा के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमा पैठ बढ़ाना पर एक चर्चा पत्र जारी किया गया है। यह पत्र हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पैठ बढ़ाने के लिए एक संभावित समाधान के रूप में एक ग्रामीण स्तर की पहल के विचार की वकालत और चर्चा करना चाहता है। प्राधिकरण कागज पर हितधारकों की टिप्पणियों का स्वागत करता है। विचार/टिप्पणियां sagardotbangalAtirdaidotgovdotin ई-मेल के माध्यम से dilipdotdangeAtirdaidotgovdotin पर एक कॉपी के साथ भेजी जा सकती हैं  । कृपया ध्यान दें कि विचारों/टिप्पणियों की प्रस्तुति 17 मई, 2021 को या उससे पहले पहुंच जाएगी।

 

यज्ञप्रिय भरत

मुख्य महाप्रबंधक (गैर-जीवन)

 

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण। सर्वाधिकार सुरक्षित।

  • Download


  • file icon

    Discussion paper on Increasing General Insurance penetration in rural areas.docx

    ३९ KB