Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: आईआरडीए / एफ एण्डस ए / ओआरडी / एसीटीएस / 265/ 12 /
Date: 13/12/2017
बीमा अनुबंध (आईएफआरएस 17 – बीमा अनुबंध के समकक्ष ) पर नये मानक पर कार्यदल, Dec 2017

बीमाअनुबंध(आईएफआरएस 17 –बीमा अनुबंधके समकक्ष ) परनये मानक परकार्यदल

प्राधिकरणने अंतर्राष्‍ट्रीयलेखा मानकमंडल (आईएसबी)के आईएफआरएस 17 –बीमा संविदाके समकक्ष नयेमानदंड पर एककार्यदल कागठन किया है, देखेंउसका आदेशदिनांकित 21.08.2017,यह बीमाक्षेत्र मेशीघ्र ही नयेमानक अपनानेकी दिशा मेंएक शुरूआतीकदम था । कार्यदल को तीनमहीने के भीतरनिर्दिष्‍टविचारणीयविषयों परअपनीसिफारिशेंदेने की सलाहदी गई थी ।

कार्यदलकी कुछ बैठकोंके दौरान सदस्‍योंने आई एफ आर एस 17के विभिन्‍नपहलुओं परविचार विमर्शकिया । दल नेअनुभव किया किमानक काफी व्‍यापक,जटिलऔर अब तक लागूनहीं की गईनयीअवधारणाऍंप्रस्‍तावितकरते हैं, जिनकोअंतर्राष्‍ट्रीयस्‍तर साझाकरने के लिएसीमित अनुभवहै । यह महसूसकिया गया किमानक केक्रियान्‍वयनसे भारत मेंजीवन बीमा उद्योग,साथही साथबीमाकर्ताओंके वित्‍तीयविवरणों औरखुलासों परपड़ने वालेप्रभाव केपरिमाण कीसंभावनाओं कोध्‍यान मेंरखते हुए, इसकेक्रियान्‍वयनसे पूर्व इसकाविस्‍तृत अध्‍ययनकरने की आवश्‍यकताहै ।

अतएव,आईएफआरएस17 में शामिल प्रावधानोंका अधिक विस्‍तारसे परीक्षणकरने देने केलिएप्राधिकरण ने,जैसा किकार्यदल काअनुरोध है,कार्यदल को नये मानक(आईएफआरएस 17) कीसमीक्षा करनेके लिए समयसीमा में विस्‍तारमंजूर करने कानिर्णय लियाहै ।

कार्यदलकी संरचना औरविचारणीयविषय वहीहोंगे जोप्राधिकरण केआदेश दिनांक21.08.2017 में शामिलथे । कार्यदलप्राधिकरण कोअपनी रिपोर्टऔर सिफारिशें30 जून, 2018 तकदे देगा ।

 

(प्रभारी सदस्‍यएफ एवं ए )

  • Download


  • file icon

    Working Group on new standard on Insurance Contracts (equivalent to IFRS 17, Dec 2017.pdf

    ८४५ KB