Document Detail

Title: परिपत्र
Reference No.: आईआरडीए/एसयूआर/जीडीएल/विविध/289/12/2020
Date: 02/12/2020
रिपोर्ट की प्रस्तुति हेतु सभी साधारण बीमा कंपनियों हेतु दिशानिर्देश

 

सं. सं.: आईआरडीए/एसयूआर/जीडीएल/विविध/289/12/2020 दिनांक : 01-12-2020

Ref. No: IRDA/SUR/GDL/MISC/289/12/2020 Date : 01-12-2020

 

परिपत्र

CIRCULAR

प्रतिसभी साधारणबीमाकंपनियाँ

To All GeneralInsurance Companies 

 

विषय : रिपोर्ट की प्रस्तुतिहेतु सभीसाधारण बीमाकंपनियों हेतुदिशानिर्देश

Sub: Guidelinesfor all General Insurance Companies for submission of Reports

 

1.  यहआईआरडीएआई(बीमासर्वेक्षकोंऔर हानि आकलनकर्ताओं)(संशोधित),विनिमय, 2020 केसंदर्भ में हैजिसके द्वारा

This has reference to Notification of IRDAI (Insurance Surveyorsand Loss Assessors) (Amendment) Regulations, 2020 whereby

. विनिमय21 (3) के तहतबीमाकर्ता कोवार्षिक आधारपर लाईसेंसप्राप्तसर्वेक्षकोंके कदाचर की रिपोर्टप्राधिकरण केसमक्ष फाइलकरनाअपेक्षितहोता है।

a.       Vide Regulation 21(3) insurer are required to file with theAuthority report on misconduct oflicensed surveyors annually

 

.     विनिमय 21 (4) केतहतबीमाकर्ताओंको निर्धारितप्रारूप मेंअर्धवार्षिकआंकड़ों का रखरखाव रखना अपेक्षित होता है.

b. Vide Regulation 21(4) Insurers arerequired to maintain half yearly data in the prescribed format.

 

2.  सभीबीमाकर्ताओंको निर्देशदिया जाता हैकि वे नीचेदिएनिर्धारितप्रारूपोंमें उपरोक्त सूचना फाइलकरें और रखरखावकरें।

All Insurers are directed to file and maintain above informationin the formats prescribed hereunder.

क.    कदाचारवार्षिकरिपोर्ट फाइलकरने हेतु प्रारूपअनुबंध I परदिया गया है

a.        Format for filing misconduct annual report is at Annexure I

.    अर्धवार्षिकआकड़ों के रखरखावहेतु फार्मेटअनुबंध II में दियागया है

b.        Format for maintaining half yearly data is at Annexure II.

 

3. इसेबीमा अधिनियम,1938 की धारा 34(1) केअंतर्गत प्रदत्तशक्तियों काप्रयोग करतेहुए जारी कियागया है।

This is issued in exercise ofthe powers conferred under Sec. 34(1) of Insurance Act, 1938.

 

ये दिशा-निर्देशतत्कालप्रभाव सेलागू होंगे।

These guidelines shall be applicable with immediate effect.

 

 

(सुरेशमाथुर/Suresh Mathur)

कार्यकारीनिदेशक/Executive Director

 


अनुबंध / Annexure I

वार्षिकरिपोर्ट / Annual Report

लाइसेंसप्राप्तसर्वेक्षकोंकदाचार काविवरण औरबीमाकर्ताद्वारा की गईकार्रवाई

Details of Misconduct of licensedsurveyors and action taken by Insurer

बीमाकर्ताका नाम / Name of the Insurer: 

31 मार्च कीस्थिति केअनुसाररिपोर्ट

Report as on 31st March ……

क्र.सं.

Sr. No.

सर्वेक्षक का नाम एवं पता

Name and Address of Surveyor

एसएलए सं. और समाप्ति की तिथि

SLA  No. and Date of Expiry

कदाचार की प्रकृति और विवरण

Nature and details of misconduct

दावा का विवरण और पॉलिसी सं.

Details of claim and policy no.

बीमा कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई

Action taken by the Insurance Company

टिप्पणी, यदि कोई हो

 

Remarks, if any

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 मैंएतद्वारासत्यनिष्ठासे स्वीकारकरता हूँ कि उपर्युक्तप्रदान की गईसूचना सत्यहै.

I hereby solemnly acknowledge that the details provided above aretrue.

 

दिनांक / Date:

प्राधिकृतहस्ताक्षर / Authorised Signatory


 

अनुबंध / Annexure II

……………….को समाप्तछमाही हेतुसर्वेक्षणकार्यों पर रिपोर्ट

REPORT ON SURVEY JOBS FOR THEHALF YEAR ENDING ON …….

क्र.सं.

Sr. No.

व्यापार की लाइन

Line of Business

रिपोर्ट किए गए दावें

No. of claims reported

दावों की संख्या जिसके लिए सर्वेक्षक विनियम के अनुसार लाइसेंस प्राप्त सर्वेक्षकों की नियुक्ति की आवश्यकता है

No. of claims which required appointment of licensed surveyor as per Surveyors Regulations

आंतरिक कर्मचारियों द्वारा किया गया सर्वेक्षण

Surveys undertaken by inhouse employees

आंतरिक सर्वेक्षक कर्मचारियों के अलावा किया गया सर्वेक्षण

Surveys undertaken by other than inhouse employee surveyors

एकल

Individual

कॉरपोरेट

Corporate

1.

अग्नि / Fire

 

 

 

 

 

2.

मरीन कार्गो

Marine Cargo

 

 

 

 

 

3.

समुद्री पतवार

Marine Hull

 

 

 

 

 

4.

इंजीनियरिंग

Engineering

 

 

 

 

 

5.

मोटर

Motor

 

 

 

 

 

6.

विविध

Miscellaneous

 

 

 

 

 

7.

एलओपी

LOP

 

 

 

 

 

8.

फसल

Crop

 

 

 

 

 

 

कुल / Total

 

 

 

 

 

मैंएतद्वारासत्यनिष्ठासे स्वीकारकरता हूँ किउपर्युक्तप्रदान कियागया विवरणमेरी जानकारीके अनुसारसत्य है.

I hereby solemnly acknowledgethat the details provided above are true to the best of my knowledge.

 

दिनांक / Date:

प्राधिकृतहस्ताक्षर /Authorized signatory

  • Download


  • file icon

    Guidelines for all General Insurance Companies for submission of Reports.pdf

    ८३१ KB