Document Detail

Title: आदेश
Reference No.: आईआरडीए/टीपीए/ओआरडी/सीएएन/035/02/2019
Date: 19/02/2019
अभ्यर्पण पर टीपीए पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. 12 का निरसन

i)       मेसर्समेडीकेअरइंश्योरेंसटीपीए सर्विसेज़(इंडिया)प्राइवेटलिमिटेड (इसआदेश में इसकेबाद `मेडीकेअरटीपीएके रूप मेंउल्लिखित)जिसकापंजीकृतकार्यालयफ्लैट सं. 10, पालमैन्शन्स, 6बीबिशप लेफ्राय रोड,कोलकाता-700 020 मेंहै, कोआईआरडीए (अन्यपक्ष प्रबंधक –स्वास्थ्यसेवाएँ)विनियम, 2016 केउपबंधों के अनुसार21-03-2017 से तीन वर्षकी अवधि केलिए पंजीकरणप्रमाणपत्रसं. 12 द्वारा एकअन्य पक्षप्रबंधक केरूप में कार्यकरने के लिएप्राधिकरणद्वारा पंजीकरणप्रमाणपत्रप्रदान कियागया था।

ii)      उक्तटीपीए नेदिनांक 30 जून 2017के पत्र केद्वाराप्राधिकरण कोमेडीकेअरइंश्योरेंसटीपीएसर्विसेज़ (इंडिया)प्राइवेटलिमिटेड काटीपीएव्यवसाय मेसर्समेडी असिस्टइंश्योरेंसटीपीए प्राइवेटलिमिटेड, एकदूसरे अन्यपक्ष प्रबंधक(इस आदेश मेंइसके बाद `मेडीअसिस्ट टीपीएके रूप मेंउल्लिखित) कोबेचने काप्रस्ताव प्रस्तुतकिया था।

iii)      मेडीकेअरटीपीए और मेडीअसिस्ट टीपीएने प्राधिकरणको व्यवसाय केहस्तांतरण केलिए प्रभावीतारीख के रूपमें 29 जून 2018 केसाथ टीपीएव्यवसाय केविक्रय कोसमाप्त करतेहुए क्रमशःदिनांक 11जुलाई 2018 और 05जुलाई 2018 केपत्रप्रस्तुतकिये।

iv)     तदुपरांत,मेडीकेअरटीपीए नेदिनांक 28दिसंबर 2018 केपत्र केद्वाराप्राधिकरण कोसूचित किया किउऩके बोर्ड नेदिनांक 21-03-2017 केटीपीएलाइसेंस सं. 12को अभ्यर्पितकरने कासंकल्प कियाहै तथा मूलटीपीएलाइसेंस सं. 12प्रस्तुतकिया है जो 20-03-2020को समाप्तहोगा।

अतःअब टीपीएपंजीकरणप्रमाणपत्रसं. 12 के अभ्यर्पणके बारे मेंमेडीकेअरटीपीए द्वाराकिये गयेअनुरोध केअनुसरण में,प्राधिकरणइसके द्वारामेसर्समेडीकेअरइंश्योरेंसटीपीएसर्विसेज़ (इंडिया)प्राइवेटलिमिटेड कोप्रदत्त अन्यपक्ष प्रबंधक(टीपीए)पंजीकरणप्रमाणपत्र सं.12 को निरस्तकरता है।

इसेसक्षमप्राधिकारीका अनुमोदनप्राप्त है।

 

महाप्रबंधक

(स्वास्थ्य)

 

  • Download


  • file icon

    Cancellation of TPA Certificate of Registration No 12 On Surrender.pdf

    ३६२ KB