Document Detail
भूमिका
समूचेउद्योग में एकमानकस्वास्थ्यउत्पाद उपलब्धकराने के लिएसाधारण औरस्वास्थ्य बीमाव्यवसायकरनेवाले सभीबीमाकर्ताओंद्वारा एकमानकस्वास्थ्यउत्पाद काप्रस्तावकरने के लिएदिशानिर्देशजारी करनाप्रस्तावितहै। सभीसाधारण औरस्वास्थ्यबीमाकर्ता इनदिशानिर्देशोंमेंविनिर्दिष्टकिये जाने केलिएप्रस्तावितरूप में यहमानकस्वास्थ्यउत्पाद काप्रस्तावकरेंगे।
जारी कियेजाने के लिएप्रस्तावितदिशानिर्देशोंका प्रारूपइसके साथसंलग्न है।सभीहितधारकों सेअनुरोध है किवेप्रस्तावितदिशानिर्देशोंपर अपने सुझावसंलग्नफार्मेट में 6मार्च 2019 तक दें।सुझाव श्रीपी.चन्द्रशेखर (
कार्यकारीनिदेशक(स्वास्थ्य)
क. प्रस्तावना
1. चूँकिस्वास्थ्यउत्पादप्रस्तावितकिये जानेवालेलाभों के तौरपर एक दूसरेसे उल्लेखनीयरूप मेंभिन्न-भिन्नहोते हैं, अतःआवश्यक समझागया है किस्वास्थ्यबीमा कीअपेक्षाकरनेवाले संभावितग्राहकों केलिए मूलभूतस्वास्थ्य बीमारक्षाओँ तकपहुँच हो,ताकि वेआवश्यकता केआधार पर बीमा-रक्षा(कवरेज) का चयनकरने मेंसमर्थ होसकें। कभी-कभीसंभावितग्राहकों केपास कोईविकल्प नहींहोता औरउन्हें एक ऐसेउत्पाद का चयनकरना पड़ सकताहै जिसमें कुछअन्य कवरअंतःस्थापितहों, चाहे ऐसेकवरों कीआवश्यकताउन्हें होअथवा नहीं।अतः संभावित ग्राहकोंको अपनी पसंदके एक उपयुक्तस्वास्थ्यबीमा कवरेज काचयन करने मेंसमर्थ बनानेके लिए सभीसाधारण औरस्वास्थ्यबीमाकर्ता इनदिशानिर्देशोंमेंविनिर्दिष्टमानक वैयक्तिकस्वास्थ्यबीमा उत्पाद(वैयक्तिक दुर्घटनाऔर यात्राबीमा-रक्षाओंको छोड़कर) (इनदिशानिर्देशोंमें इसके बादमानक उत्पादके रूप मेंउल्लिखित) काप्रस्तावकरेंगे।
2. मानकस्वास्थ्यउत्पादसंबंधी उक्तदिशानिर्देशबीमा अधिनियम,1938 की धारा 34(1)(क) केउपबंधों केअधीन जारीकिये जातेहैं।
3. यह मानकउत्पाद इनदिशानिर्देशोंमें विनिर्दिष्टरूप मेंमूलभूतअधिदेशात्मक(मैंडेटरी)कवरों से युक्तहोगा जो समूचेबाजार मेंएकसमान होगा। उक्तमानक उत्पादके साथ किसीअतिरिक्तऐड-आन अथवावैकल्पिक कवरका प्रस्तावकरने की अनुमतिनहीं होगी।
4. यहविनिर्दिष्टकिया जाता हैकि उक्त मानकउत्पाद केअंतर्गतप्रस्तावितकियेजानेवाले केवलमूलभूत कवर काही मानकीकरणकिया गया है।
5. बीमाकर्ताआईआरडीएआई(स्वास्थ्यबीमा) विनियम, 2016और उनके अधीनअधिसूचितदिशानिर्देशोंमेंविनिर्दिष्टमानदंडों कापालन करने केअधीन,प्रस्तावितकियेजानेवालेकवरों को ध्यानमें रखते हुएकीमत कानिर्धारणकरें।
6. स्वास्थ्यबीमा बाजार केसंभावित युवापालिसीधारकोंद्वारास्वास्थ्यबीमा मेंप्रवेश कोउत्प्रेरितकरने के लिएउक्त मानकउत्पाद काप्रस्तावकरनेवाले सभीसाधारणबीमाकर्ता
7. प्रस्तावितमानक उत्पादका प्रस्तावकेवल क्षतिपूर्तिके आधार पर हीकिया जाएगा।
8. उक्तमानक उत्पादआईआरडीएआई(स्वास्थ्यबीमा) विनियम, 2016,स्वास्थ्यबीमा मेंमानकीकरण संबंधीदिशानिर्देशों(संदर्भःआईआरडीए/
9. उक्तमानक उत्पादसमय-समय परप्राधिकरणद्वाराविनिर्दिष्टकियेजानेवालेमानक अपवर्जनोंके अधीन होगा।
10. प्रत्येकसाधारण औरस्वास्थ्यबीमाकर्ता,जिसे साधारणअथवास्वास्थ्यबीमा व्यवसायकरने के लिएपंजीकरणप्रमाणपत्रजारी किया गयाहो,अधिदेशात्मक(मैंडेटरी)तौर पर इसउत्पाद काप्रस्तावकरेगा।
ख.
11. अस्पतालमें भर्ती केव्ययः अस्पतालमें भर्ती केव्ययों मेंनिम्नलिखितसम्मिलितहोंगेः
क)
ख)
ग) संज्ञाहीनता(ऐनिस्थीशिया),रक्त,आक्सीजन, आपरेशनथियेटरप्रभार,शल्य-उपकरण,दवाएँ और औषध,नैदानिकी(डाइअग्नास्टिक्स)के लिए व्यय,नैदानिक प्रतिरूपणरीतियाँ, औरइसी प्रकार केअऩ्य व्यय।
(अस्पतालमें भर्तीसंबंधी व्ययकेवल 24 घंटों कीन्यूनतम अवधिके लिए हीस्वीकार्य हैं।तथापि, 24 घंटोंकी यहसमय-सीमा उसस्थिति में लागूनहीं होगी जबचिकित्सा केलिए अस्पतालमें भर्ती कीआवश्यकतानहीं होगीजैसा किपालिसीसंविदा कीशर्तों मेंविनिर्दिष्टकिया गया हो,जहाँचिकित्साअस्पताल मेंप्राप्त की जातीहै और बीमितव्यक्ति कोउसी दिन मुक्तकिया जाताहै।)
घ) गहनदेखरेख यूनिट(आईसीयू) /
ङ)
च)
छ)
ज)
12. आयुषचिकित्साःबीमित राशि केआधार पर नियतऔर मानकउप-सीमाओँ केअधीनचिकित्सा कीआयुर्वेद,यूनानी, सिद्धऔर होमियोपैथीपद्धतियों केअंतर्गतचिकित्सा केसंबंध मेंकिये गये व्ययकवर कियेजाएँगे।
13.अस्पतालमें भर्ती कीतारीख से पहले30 दिन की अनधिकअवधि के लिएअस्पताल मेंभर्ती से पहलेकिये गयेचिकित्साव्ययस्वीकार्यहोंगे।
14. अस्पतालसे मुक्त होनेकी तारीख से 60दिन से अनधिकअवधि के लिएकिये गये,अस्पताल मेंभर्ती होकरमुक्त होने केबाद जहाँ भीआवश्यक है औरजहाँचिकित्साप्राप्त की गईहै वहाँ केअस्पताल /
15. संपूर्णस्वास्थ्य केलिएप्रोत्साहनःसंपूर्णस्वास्थ्य कीव्यवस्था कोबढ़ावा देने औरउसे बनायेरखने के लिएयह आवश्यकसमझा गया हैकि बेहतरस्वास्थ्य केसाथ जीवन-यापनप्रारंभ करनेके लिएलक्ष्यीकृतबाजार खंड कोप्रोत्साहितकरनेवाले एकसंपूर्णस्वास्थ्य औरनिवारककार्यक्रम कोभी सम्मिलितकिया जाए। तदनुसार,व्यक्तियोंको अधिक लंबे,अधिक स्वस्थ औरअधिक उत्पादकजीवन के यापनहेतु समर्थबनाने के लिएसभी बीमितव्यक्तियोंकोनिम्नलिखितसंपूर्णस्वास्थ्य कीविशिष्टताएँआईआरडीएआई(स्वास्थ्यबीमा) विनियम, 2016के विनियम 19 औरउनके अधीनअधिसूचितलागू दिशानिर्देशोंके उपबंधों कापालन करते हुएउपलब्ध कराईजाएँगी।
i. स्वास्थ्यकी जाँच औरपरामर्शप्रभारः
इस कवर केअंतर्गतबीमितव्यक्ति हेतुएक पालिसीवर्ष में कमसे कम एक बारआवधिकपरामर्श प्राप्तकरने के लिएबीमाकर्ता केसभी नेटवर्कप्रदाताओंअथवासूचीबद्ध अस्पतालोंमेंस्वास्थ्य कापरामर्श लेनेके लिए पहुँचउपलब्ध कराईजाएगी।
ii. रोग-प्रबंध
इस कवर केअंतर्गत,स्वास्थ्य केप्रोफाइल को बेहतरबनाने के लिएप्रत्येकबीमितव्यक्ति कोव्यावसायिकचिकित्सासेवाओँ तकपहुँच उपलब्धकराई जाएगी।अस्पताल मेंभर्ती होकरमुक्त होने केबाद प्रदान कीजानेवालीसेवाओँ के एकभाग के रूपमें रोग-प्रबंधके भाग के तौरपर अनुवर्तीदेखभाल(फालो-अप केअर) उपलब्धकराई जाएगी।इस कार्यक्रमके अंतर्गतबीमाकर्ताअन्य उपयुक्तसेवाएँ भीउपलब्ध करासकते हैं।
iii. स्वस्थता(फिटनेस)संबंधीगतिविधियाँ
इस कवर केअंतर्गतबीमाकर्तास्वस्थता कीव्यवस्था केआधार परप्राचलिकसूचकांकउपलब्ध कराएँगेजिसका अनुसरणबीमितव्यक्तिद्वारापालिसी अवधिके दौरान कियाजाएगा तथापुरस्कार कीव्यवस्थाअभिकल्पित कीजाएगी ताकि स्वस्थताकी व्यवस्थाको जारी रखनेके लिएपालिसीधारकोंकोप्रोत्साहितकिया जा सके।
iv. बाहरीरोगी परामर्शअथवाचिकित्सा
इसकार्यक्रम केअंतर्गतआवधिक तौर परअथवा बीमितव्यक्ति केस्वास्थ्य केलिएप्रासंगिकपूर्व-निर्धारितट्रिगरों केआधार पर बीमितव्यक्ति कोबाहरी रोगीपरामर्श अथवाचिकित्सा कीसेवाएँप्रदान कीजाएँगी।
16.संचयीबोनस (सीबी)
17.
18. खंड – डीके अंतर्गतयथाविनिर्दिष्टएक मानक सह-भुगतान(को-पे) प्रस्तावितकिया जाएगा।
ग-ऐड-आन अथवावैकल्पिककवरः आधार कवरके साथ ऐड-आनअथवावैकल्पिक कवरसंलग्न करनेकी अनुमतिनहीं है।
घ. लागूअन्य मानदंडः
योजनागत रूपभेद | मानक कवर मानक उत्पाद के अंतर्गत अधिदेशात्मक तौर पर सम्मिलित किये जाएँगे। किसी योजनागत रूपभेद की अनुमति नहीं दी जाएगी। |
वितरण माध्यम | मानक उत्पाद का वितरण सूक्ष्म बीमा एजेंटों, पीओएस और सीएससी सहित सभी वितरण माध्यमों के द्वारा किया जाए। देय कमीशन और पारिश्रमिक संबंधित बीमा एजेंटों अथवा बीमा मध्यवर्तियों को नियंत्रित करनेवाले लागू विनियामक ढाँचे के अनुसार होंगे। |
परिवार फ्लोटर | मानक उत्पाद का प्रस्ताव परिवार फ्लोटर के आधार पर भी किया जाएगा। |
कवर की श्रेणी | मानक उत्पाद का प्रस्ताव एक स्टैंडअलोन उत्पाद के रूप में क्षतिपूर्ति आधार पर भी किया जाएगा। इसे गंभीर बीमारी कवरों अथवा लाभ आधारित कवरों के साथ सम्मिलित नहीं किया जाएगा। |
प्रीमियम के भुगतान के लिए छूट अवधि | मानक उत्पाद स्वास्थ्य बीमा में मानकीकरण संबंधी दिशानिर्देशों के अध्याय I के खंड 15 का पालन करेगा तथा आगे ऐसा उत्पाद पालिसी के नवीकरण के समय एचआईआर 2016 के विनियम 2(i)(ङ) का पालन करेगा।
वार्षिक भुगतान की पद्धति के लिए छूट अवधि के रूप में 30 दिन की एक नियत अवधि की अनुमति दी जानी चाहिए तथा भुगतान की अन्य सभी पद्धतियों के लिए छूट अवधि के रूप में 15 दिन की एक नियत अवधि की अनुमति दी जानी चाहिए। |
बीमित मूल राशि | मानक उत्पाद के अंतर्गत बीमित न्यूनतम मूल राशि 50,000 रुपये होगी। अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी। |
पालिसी अवधि | मानक उत्पाद प्रस्तावित पालिसी अवधि के संबंध में एचआईआर 2016 के विनियम 3(ग) का पालन करेगा। |
प्रीमियम भुगतान की पद्धतियाँ | मानक उत्पाद के लिए सभी पद्धतियों (वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक) की अनुमति होगी। |
प्रवेश आयु | आजीवन नवीकरण-योग्यता के साथ एचआईआर 2016 के विनियम 12(i) का अनुपालन करते हुए प्रधान बीमित व्यक्ति के लिए प्रवेश पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी तथा प्रवेश पर अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी। पालिसी आजीवन नवीकरण-योग्यता के अधीन है। आश्रित बच्चे / बच्चों को 0 दिन से 25 वर्ष की आयु तक कवर किया जाएगा। |
लाभ संरचना | ऊपर पैरा क में यथाविनिर्दिष्ट अधिदेशात्मक कवर अनिवार्य रूप से प्रस्तावित किये जाएँगे। इन कवरों का उल्लेख “मूल कवरों” के रूप में किया जाएगा। प्रत्येक कवर के अंतर्गत लाभ भुगतान का सुस्पष्ट प्रकटीकरण अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ फाइल एण्ड यूज आवेदन (फार्म – आईआऱडीएआई -एफएनयू-एचआईपी) में किया जाना चाहिए। |
सह-भुगतान | सह-भुगतान का 5% उत्पाद की विशेषता का भाग होना चाहिए तथा वह सुस्पष्ट रूप से फाइल एण्ड यूज़ आवेदन (फार्म – आईआरडीएआई-एफएनयू-एचआईपी) में किया जाएगा। |
जोखिम-अंकन | बीमाकर्ता मानक स्वास्थ्य उत्पाद के संबंध में गैर-चिकित्सीय (नान-मेडिकल) सीमा और संबंधित विवरण को सुस्पष्ट रूप से फाइल एण्ड यूज आवेदन फार्म में विनिर्दिष्ट करेगा। |
नवीकरण | उक्त मानक उत्पाद एचआईआर, 2016 के विनियम 13 का विधिवत् पालन करते हुए नवीकरण के लिए शर्तें और निबंधन विनिर्दिष्ट करेगा। |
निःशुल्क अवलोकन अवधि (फ्री लुक पीरियड) | एचआईआर 2016 के विनियम 14 का पालन करते हुए उक्त मानक उत्पाद के लिए निःशुल्क अवलोकन अवधि होगी। |
प्रीमियम लोडिंग और छूटें | लोडिंगों और नवीकरणों के संबंध में उक्त मानक उत्पाद एचआईआर 2016 के विनियम 25 का पालन करेगा। |
एफएण्डयू आवेदन के अन्य खंड | फार्म-आईआरडीएआई-एफएनयू-एचआईपी के अनुसार फाइल एण्ड यूज आवेदन के सभी खंड आवश्यक परिवर्तनों सहित मानक उत्पाद के लिए लागू होंगे। |
सुवाह्यता (पोर्टबिलिटी) | उक्त मानक उत्पाद एचआईआर 2016 की अनुसूची I में परिकल्पित रूप में सुवाह्यता (पोर्टबिलिटी) संबंधी उपबंधों का पालन करेगा। |
ङः मानकउत्पाद के लिएशर्तों औरनिबंधनों की प्रस्तावितसंरचनाः
19. मानकउत्पाद कीपालिसीशर्तों कोनिम्नलिखितभागों मेंविभाजित कियाजाएगाः
i. पालिसीअनुसूची – भाग-
ii. परिभाषाएँ– भाग-II: परिभाषाएँभाग-IIमें होंगी।सभीपरिभाषाएँ,जहाँ भी लागूहों, प्राधिकरणद्वाराअधिसूचितमानकपरिभाषाओं कापालन करेंगी।
iii. लाभअभिकल्प – भाग-
iv. अपवर्जनःभाग-IV: अपवर्जनसमय-समय परआईआरडीएआईद्वाराविनिर्दिष्टदिशानिर्देशोंके अधीनहोंगे।
v. अन्यशर्तें – भाग-
च. अन्यमानदंडः
20. उत्पाद कानाम मानकमेडीक्लेमपालिसी होगा, जिसकेबाद बीमाकंपनी का नाम,(स्टैंडर्डमेडीक्लेमपालिसी) होगा।किसी भीदस्तावेज मेंकिसी अन्य नामकी अनुमतिनहीं होगी।
21. उत्पाद केलिए प्रयुक्तप्रस्तावफार्म स्वास्थ्यबीमा मेंउत्पादफाइलिंगसंबंधी दिशानिर्देशोंके अंतर्गतविनिर्दिष्टमानदंडों केअधीन होगा।
22. उक्त मानकउत्पादआईआरडीएआई(सूक्ष्म बीमा)विनियम, 2015 तथासमय-समय परप्राधिकरणद्वारा इससंबंध मेंजारी किये गयेअन्यपरिपत्रों