Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: आर-16011/02/2012-बीमा I
Date: 29/09/2018
पूर्णकालिक सदस्य (जीवन और गैर-जीवन) के पदों को भरना

फा.सं.आर-16011/02/2012–बीमा.I

भारत सरकार

वित्तमंत्रालय

वित्तीयसेवाएँ विभाग

दूसरी मंजिल,जीवन दीप बिल्डिंग,

संसद मार्ग,नई दिल्ली-110001

 

भारत सरकारहैदराबाद स्थितभारतीय बीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण(आईआरडीएआई)में जीवन औरगैर-जीवन केक्षेत्रों मेंपूर्णकालिक सदस्यों के दो पदभरने का प्रस्तावकरता है। आईआरडीएआईबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरणअधिनियम, 1999 के अधीन स्थापितएक सांविधिक विनियामकनिकाय है।

 

2.उक्त पदों केलिए निर्धारितपात्रता की शर्तेंनिम्नानुसार है :-

i) जीवन बीमा केक्षेत्र में पूर्णकालिकसदस्यः

() आवेदकअवश्य क्षमता,सत्यनिष्ठाऔर प्रतिष्ठा सेयुक्त होने चाहिएजिनके पास

जीवन बीमाके क्षेत्र मेंज्ञान अथवा अनुभवहो।

() आवेदकोंके पास अधिमानतःजीवन बीमा के क्षेत्रमें कम से कम 25 वर्ष का अनुभव

होना चाहिएतथा साथ ही,उन्हें सरकारीक्षेत्र की किसीजीवन बीमा कंपनीमें कार्यकारीनिदेशक से अन्यूनहैसियत के वरिष्ठस्तर पर अथवा किसीअन्य कंपनी मेंउसकी समकक्ष हैसियतके कम से कम 3 वर्ष के अनुभवसे युक्त होनाचाहिए।

() आवेदकके पास आवेदन प्राप्तकरने के अंतिमदिन को भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरणमें पूर्णकालिकसदस्य के पद केसंदर्भ में कमसे कम 2 वर्षकी अवशिष्ट सेवाहोनी चाहिए, अर्थात् आयुउस दिन को 60 वर्षसे अधिक नहीं होनीचाहिए।

() भारत कानागरिक होना चाहिए।

 

ii)गैर-जीवनबीमा के क्षेत्रमें पूर्णकालिकसदस्यः

(क) आवेदकअवश्य क्षमता,सत्यनिष्ठाऔर प्रतिष्ठा सेयुक्त होने चाहिएजिनके पास गैर-जीवन बीमा केक्षेत्र में ज्ञानअथवा अनुभव हो।

(ख) आवेदकोंके पास अधिमानतःगैर-जीवन बीमाके क्षेत्र मेंकम से कम 25 वर्षका अनुभव होनाचाहिए तथा साथही उन्हें सरकारीक्षेत्र की किसीगैर-जीवन बीमाकंपनी के महाप्रबंधकसे अन्यून हैसियतके वरिष्ठ स्तरपर अथवा अन्य कंपनियोंमें उसकी समकक्षहैसियत के कम सेकम 3 वर्ष केअनुभव से युक्तहोना चाहिए।

(ग)   आवेदकके पास आवेदन प्राप्तकरने के अंतिमदिन को भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरणमें पूर्णकालिकसदस्य के पद केसंदर्भ में कमसे कम 2 वर्षकी अवशिष्ट सेवाहोनी चाहिए, अर्थात् आयुउस दिन को 60 वर्षसे अधिक नहीं होनीचाहिए।

(घ)   भारत कानागरिक होना चाहिए।

 

आगेविस्तृत रूप मेंसूचित करते हुए,आवेदकों केपास अधिमानतः संबंधितसंस्था में वरिष्ठकार्यकारी अथवाप्रबंधन के पदकी दिशा में मार्गप्रशस्त करनेवाला,संबंधित क्षेत्रका कम से कम 25 वर्ष का कार्यअनुभव होना चाहिए।सरकारी सेवकोंको चाहिए कि उनकेपास अधिमानतः भारतसरकार में कम सेकम अपर सचिव केस्तर पर अथवा राज्यसरकारों में उसकेसमकक्ष स्तर परकार्य करने काअनुभव हो। सरकारीक्षेत्र के अधिकारियोंके पास अधिमानतःबोर्ड से तत्कालएक स्तर नीचे कार्यकरने का अनुभवहोना चाहिए। विनियामकक्षेत्र के आवेदकोंके लिए आवश्यकहै कि वे विनियामकनिकाय में अधिमानतःकम से कम कार्यकारीनिदेशक के रूपमें कार्य कर चुकेहों। निजी क्षेत्रके आवेदकों केपास अधिमानतः कार्यात्मकप्रमुख के स्तरपर कार्य करनेका अनुभव होनाचाहिए। शिक्षाविदों(अकादमिकों)के लिए अधिमानतःसंबंधित विभागअथवा संकाय मेंकम से कम प्रोफेसरके रूप में कार्यका अनुभव होनाचाहिए। अन्य व्यवसायियोंके लिए चाहिए किउनके पास अधिमानतःउनके संबंधित व्यावसायिकक्षेत्र में अनुभवऔर प्रत्यायक(क्रेडेन्शियल्स)हों जो मोटेतौर पर उपर्युक्तके समान हों। आवेदकोंके पास नेतृत्वऔर निर्णयन-प्रक्रिया मेंअधिकार का प्रमाणितपिछला रिकॉर्डहोना चाहिए।

3.निबंधन और शर्ते : इनदोनों पदों केलिए नियुक्ति काकार्यकाल कार्यग्रहणकरने की तारीखसे 5 वर्ष होगाजो अधिकतम 62 वर्ष की आयु केअधीन पुनःनियुक्तिके प्रावधान केसाथ होगा। उक्तपूर्णकालिक सदस्योंका समेकित वेतनऔर भत्ते आवासऔर कार की सुविधाके बिना 4.00 लाखरुपये प्रति माहहोगा।

4.सरकारी / सार्वजनिक/ विनियामक क्षेत्रके आवेदक अनिवार्यतःआवेदन अपने विभाग-प्रमुख के माध्यमसे / उचित माध्यमसे भेजेंगे। तथापि,आधिकारिक माध्यमोंके द्वारा आवेदनप्रेषित करने कीप्रत्याशा मेंअग्रिम आवेदन सीधेप्रस्तुत कियेजा सकते हैं। आवेदनोंके साथ निम्नलिखितदस्तावेज अवश्यप्रस्तुत कियेजाएँगेः

i.पिछले 5 वर्षोंके लिए उम्मीदवारकी वार्षिक गोपनीयरिपोर्टों (एसीआर) अथवावार्षिक कार्यनिष्पादनमूल्यांकन रिपोर्टों(एपीएआर) की साक्ष्यांकितप्रतियाँ।

ii.सत्यनिष्ठा(इंटेग्रिटी)का प्रमाणपत्र।

iii.सतर्कता अनुमति,इस प्रमाणीकरणके साथ कि संबंधितअधिकारी के विरुद्धकोई अनुशासनिककार्यवाही अथवाआपराधिक कार्यवाहीन तो लंबिंत हैंऔर न अपेक्षितहै। iv. बड़े / छोटे दंडों कीसूची, यदि कोईहो, जो उम्मीदवारपर लागू किये गयेहों तथा अन्यथा,इस बात की पुष्टिकरते हुए एक प्रमाणपत्रकि अधिकारी कीपिछले 10 वर्षकी सेवा के दौरानकोई दंड लागू नहींकिया गया है।

 

गैर-सरकारी / गैर-सार्वजनिकक्षेत्र / गैर-विनियामक क्षेत्रके आवेदक उनकीसंस्थाओं के लिएयथाप्रयोज्य रूपमें, ऊपर सूचीबद्धदस्तावेजों केसमकक्ष दस्तावेजउपलब्ध कराएँ।

 

5.आवेदन एक अनुवीक्षण(स्क्रीनिंग)समिति के द्वारापरखे जाएँगे तथापात्रता को पूराकरनेवाले उपयुक्तउम्मीदवारों कीचयनित सूची चयनसमिति के साथ परस्परचर्चा (इंटर-एक्शन) केलिए गुणात्मक निर्धारणके आधार पर तैयारकी जाएगी, जोनियुक्ति के लिएसरकार को सिफारिश(सिफारिशें)प्रस्तुत करेगी।ये सिफारिशें करनेसे पहले अनुवीक्षण(स्क्रीनिंग)/ चयन समिति द्वारालिये गये निर्णयअंतिम होंगे।

 

6.अधूरे आवेदनोंअथवा नियत तारीखके बाद प्राप्तआवेदनों पर विचारनहीं किया जाएगा।

 

7.चयनित उम्मीदवारसे अपेक्षित होगाकि वह आईआरडीएआईमें कार्यग्रहणकरने से पहले अपनेवर्तमान नियोजनसे त्यागपत्र दे/ सेवानिवृत्तहो जाए तथा कार्यभारसे स्वयं को मुक्तकरवा ले ूर्णकालिकसदस्य, आईआरडीएआईके रूप में कार्यकालके बाद निर्धारितरूप में पुनः नियोजनके संबंध में प्रतिबंधलागू होंगे।

 

8.चयनित उम्मीदवारनियुक्ति के प्रस्तावकी तारीख से 30 दिन के अंदर अवश्यकार्यग्रहण करेगा।उम्मीदवार के अनुरोधपर सक्षम प्राधिकारीके अनुमोदन केअधीन यह अवधि15 दिन की अतिरिक्तअवधि के लिए बढ़ाईजा सकती है।

 

9.यदि चयनित उम्मीदवारनोटिस के बाद भीकार्यग्रहण नहींकरता अथवा अनिच्छाप्रस्तुत करताहै, उसे भारतसरकार के अंतर्गतसभी स्वायत्त/ सांविधिक/ विनियामक निकायोंमें नियुक्ति केलिए विचार कियेजाने हेतु 3 वर्ष के लिए विवर्जित(डिबार) कियाजाएगा।

 

10.संक्षिप्तबायोडेटा और एकपासपोर्ट आकारके फोटोग्राफ केसाथ, प्रत्येकअपेक्षा के समक्षपात्रता को स्पष्टरूप से दर्शातेहुए संलग्न फार्मेटमें आवेदन एक बंदलिफाफे में जिसपर शब्द पूर्णकालिकसदस्य (जीवन)अथवा पूर्णकालिकसदस्य (गैर-जीवन), (जैसीस्थिति हो) के पद के लिए आवेदनलिखे हों, नीचे दिये गयेपते पर इस प्रकारभेजा जाना चाहिएकि वह 29 अक्तूबर2018 को अपराह्न5.30 बजे तकपहुँचे।

श्रीमृत्युंजय सिंह

अवरसचिव, भारतसरकार

दूसरीमंजिल, जीवनदीप भवन

संसदमार्ग, नईदिल्ली-110001, फैक्सः011 – 23344605

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Filling up the posts of Whole time Members (Life and Non-Life).pdf

    ९०५ KB
  • file icon

    Filling up the posts of Whole time Members (Life and Non-Life) Attachment-1.doc

    ५१ KB