Document Detail

Title: अभिरुचि की अभिव्यक्ति
Reference No.: --
Date: 29/01/2018
वर्तमान शोधनक्षम पूंजी से जोखिम आधारित पूंजी व्य‍वस्था के क्रियान्वयन के ल

रुचिकी अभिव्‍यक्ति( ईओआई )

वर्तमानशोधनक्षमपूंजी सेजोखिम आधारितपूंजी व्‍यवस्‍था

केक्रियान्‍वयनके लिए रुचिकी अभिव्‍यक्‍तिहेतु पूर्वबोली प्रश्‍न

क्रम सं.

 

संदर्भ

 

पूर्व - बोली प्रश्‍न

 

आईआरडीएआई के उत्‍तर

1

पृष्‍ठ # 26 प्रपत्र IV ( उप बिन्‍दु #3)

क्‍या एक व्‍यापक दृष्टिकोण और कार्य- प्रणाली प्रस्‍ताव में शामिल की जानी चाहिए ? क्‍या हमें परियोजना के हर चरण पर विवरणों की आवश्‍यकता है ?

ईओआई में वर्णित कार्य के 4 – 5 चरण हैं और इस अनुभाग पर शब्द सीमा भी है ।

परामर्शदाता कथित शब्‍द सीमा में चरणबद्ध परियोजना विवरण उपलबध कराएं ।

तथापि, ईओआई चरण पर आवेदकों के लिए परियोजना प्रत्‍येक चरण पर व्‍यापक दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली खुली रखी गई है।

2

पृष्‍ठ #14 अधिमत आवश्‍यकताएं

ईओआई के अनुसारजोखिम आधारित पूंजी (आरबीसी ) के परिमाणात्‍मक अनुभव, विशेष रूप से बोली बंद होने के समय से पूर्व 18 महीनों के भीतर आरबीसी क्रियान्‍वयन के लिए, उच्‍चतर अंक प्रदान किये जाएंगे ।

हमारे अधिकतर प्रत्‍यय पत्र (साख) 2014 – 15 से हैं, क्‍योंकि यह वह समय था जब अधिकतर देशों को जोआपू ( आरबीसी ) की ओर गमन करने का आदेश था । हमें स्‍पष्‍ट करें कि क्‍या उन प्रत्‍ययपत्रों को ध्‍यान में रखा जाएगा ।

संचालन समिति सभी प्रासंगिक प्रत्‍यय पत्रों ( साख ) पर विचार करेगी और प्रकाशित ईओआई के अनुसार उपयुक्‍त अंक आवंटित किये जाएंगे ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3

पृष्‍ठ 13

ईओआई के अनुसार प्रस्‍तुति की अंतिम तिथि के 36 महीनों के भीतर पूरी की गई आरबीसी सेवाओं के लिए उच्‍चतर अंक और उनके लिए प्रमाण की जरूरत होगी ।

कितने प्रत्‍यय – पत्र (साख) प्रमाण उपलब्‍ध कराने की आवश्‍यकता होगी ?

इस परियोजना के लिए नियोजित किये जाने के लिए प्रस्‍तावित प्रधान कार्मिकों के लिए प्रत्‍यय – पत्र ( साख ) प्रस्‍तुत करने की जरूरत है । इस ईओआई में प्रत्‍यय पत्रों की विशिस्ट संख्‍या नहीं दी गई हैं । बोलीकर्ता इस परियोजना के लिए नियोजित किये जाने वाले, अपने उपलब्ध संसाधानों के आधार पर प्रत्‍यय पत्र प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

4

पृष्‍ठ 26 प्रपत्र IV आवश्‍यकता

परामर्शदाता की, अनुबंध की अवधि के दौरान मुख्‍य कार्मिक के त्‍याग पत्र और हटाये जाने की स्थिति में पालिसी उपलब्‍ध करानी होगी । इसके अंतर्गत कौन से विवरण अपेक्षित होंगे, यह समझने की आवश्‍यकता है .

अनुबंध की अवधि के दौरान मुख्‍य कार्मिक के त्‍यागपत्र और हटाये जाने के मामले में परामर्शदाता को, नोटिस की अवधि और उपयुक्‍त प्रतिनियुक्ति नीति उपलब्‍ध कराने की आवश्‍यकता है ।

5

पृष्‍ठ 23 प्रपत्र II ( उप बिन्‍दु # ए)

परामर्शदाताओं को पूर्व सेवा प्रमाण – पत्र उपलब्‍ध करना होगा : क्‍या हम हस्‍ताक्षरित नियोजन पत्र( ई-एल) या कार्य का विवरण( एसओडब्‍ल्‍यू) उपलब्‍ध करा सकते है ?

हॉं

 

 

 

 

 

6

पृष्‍ठ 23 प्रपत्र II ( उप बिन्‍दु # डी)

परामर्शदाताओं को स्‍टाफिंग शेड्यूल उपलब्‍ध कराना होगा : इसके अंतर्गत क्‍या अपेक्षित है :

इसका संबंध, इस परियोजना के लिए उपयुक्‍त स्‍टॉफ की समय – सारिणी से है।

7

 

अपेक्षित प्रत्‍यय – पत्र (साख) के लिए क्‍या, हमारे ग्राहक का ईमेल स्‍वीकार किया जाएगा ?

हॉं, तथापि, ईओआई में उल्‍लेख किया गया , जो स्‍वत: स्‍पष्‍ट है ।

इसकी, आरपीएफ चरण में भी जॉंच की जाएगी ।

8

 

क्‍या बोलीकर्ता का, एलएलपी अधिनियम या कंपनी कानून के अंतर्गत भारत में एक पंजीकृत इकाई होना जरूरी है ?

इसका उत्‍तर हमारे वेबसाइट पर पहले से उपलब्‍ध है । ( आईआरडीएआई पूर्व बोली प्रश्‍न – उत्‍तर दिनांकित 25.01.2018

9

 

आईआरडीएआई द्वारा शुल्‍क का भुगतान भारतीय मुद्रा या विदेशी मुद्रा में होगा ?

इस मुद्दे को आरएफपी चरण में संबोधित किया जाएगा ।

10

 

क्‍या शुल्‍क करों व चुंगी सहित या रहित होगा ?

इस मुद्दे को आरएफपी चरण में संबोधित किया जाएगा ।

11

 

चूँकि आरबीसी, इससे पूर्व भारत में नहीं किया गया, हम आपकी जानकारी में यह लाना चाहते हैं कि सभी प्रत्‍यय पत्र (साख) हमारे संसाधनों के अनुभव वैश्विक प्रकृति के होंगे । कृपया पुष्टि करें कि क्‍या यह ठीक है ।

हॉं, लेकिन बशर्ते इस परियोजना के लिए ईओआई पर बोली लगाने वाली इकाई का अनुभव और परियोजना के लिए नियोजित किए जाने वाले इकाई के कार्मिकों को उद्देश्‍य के मूल्‍यांकन हेतु ध्‍यान में रखा जाएगा । उपरोक्‍त अतिरिक्‍त ईओआई , परामर्शदाता पर वैश्विक अनुभव के कारण बोली के लिए आवेदन करने से रोक नहीं लगाता है । परामर्शदाता, ईओआई अधिसूचना पर प्रत्‍युत्‍तर / आवेदन दे सकता है ।

12

 

कुछ परामर्शदाता फर्मों के संघ ( नेटवर्क ) के रूप में संचालित होते हैं। इस संरचना में क्‍या हम अपने वेश्विक संघ से अनुभव एवं दल ला सकते हैं ? क्‍या उसकी गणना परियोजना हेतु मूल्‍यांकन के लिए की जाएगी ।

हॉं, लेकिन , बशर्ते परियोजना के लिए बोली लगाने वाली इकाई का अनुभव और परियोजना के लिए नियोजित किये जाने वाले इकाई के कार्मिको को उद्देश्‍य के मूल्‍यांकन हेतु ध्‍यान में रखा जाएगा । इस मुद्दे को, आगे आरएफपी चरण में संबोधित किया जाएगा ।

13

 

हमें आपकी स्‍वीकृति चाहिए कि सेवा प्रमाण – पत्र दर्शाने के स्‍थान पर ग्राहकों के ई-मेल पुष्टिकरण स्‍वीकार्य हैं ?

ई-मेल पुष्टिकरण ईओआई स्‍तर पर स्‍वीकार्य हैं ।

इस पर आगे आरएफपी चरण में विचार किया जाएगा ।

14

 

इसके अतिरिक्‍त, हम “रुचि की अभिव्‍यक्ति - भारत में आरबीसी व्‍यवस्‍था – क्रियान्‍वयन की प्रस्तुति की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2018 को आगे बढ़ाने का अनुरोध करते हैं ।

ईओआई के अनुसार अपने कार्य का समापन दर्शाने और उनके फीड बैंक के लिए हम विभिन्‍न ग्राहकों से सेवा प्रमाण – पत्र एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं । इसके लिए कुछ समय लगेगा और इसलिए हमें दो सप्‍ताह का अतिरिक्‍त समय चाहिए ।

हमने आपकी चिंता और अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के अनुरोध को नोट कर लिया है ।

 

जहॉंभी उचित औरआवश्‍यक होगा, विभिन्‍नप्रश्‍नोंद्वारा उठायेगये मामलों परआरपीएफ चरण केदौरान निपटाजाएगा । पात्रताव अन्‍यमानदण्‍डोंका अनुपालनकरने वालीइकाईयॉं, ईओआईअधिसूचना कापालन करते हुएप्राधिकरण कोआवेदन कर सकतीहैं .

ईओआईमें रूचि रखनेवाले,आवेदकोंसे यह ध्‍यानमें रखने काअनुरोध है किप्रस्‍तुतिऔर व्‍यक्तिगतसाक्षात्‍कारकी अंतिम ति‍थि12 व 13 फरवरी 2018 ; स्‍थानआईआरडीएआईसर्वे सं.115/1, फाइनंशियलडिस्ट्रिक्ट , नानकरामगुडा,गच्‍चीबाउलीहैदराबाद - 500 032है । सही समयऔर कार्यक्रमकी घोषणा, अलगसे, उचित समयपर की जाएगी ।

  • Download


  • file icon

    Pre-bid queries(Part-II) on Invitation for Expression of Interest (EOI) for.pdf

    २३६ KB