मोटरबीमा सेवा प्रदाता (एमआईएसपी) पोर्टल
आईआरडीए/आईएनटी/एमआईएसपी/सीआईआर/0245/11/2017 1 नवंबर 2017
प्रति,सभी साधारणबीमाकर्ता/सभी बीमामध्यवर्ती ,
विषयःमोटर बीमा सेवाप्रदाता (एमआईएसपी) पोर्टल
यह परिपत्रसं. आईआरडीए/आईएनटी/जीडीएल/एमआईएसपी/202/08/2017 दिनांक 31 अगस्त 2017 केसंदर्भ में हैजो बीमा वितरणमाध्यम के रूपमें एमआईएसपी एवंमोटर बीमा पॉलिसियोंके वितरण और उनकीसर्विसिंग मेंऑटोमोटिव व्यापारियोंकी भूमिका के संबंधमें दिशानिर्देशनिर्धारित करताहै।
बीमाकर्ताओंऔर मध्यवर्तियोंको उक्त परिपत्रमें सूचित कियागया है कि वे एमआईएसपीकी पैन संख्याऔर एमआईएसपी डेटाबेसहेतु नामित व्यक्ति/ नामांकितकिये जानेवालेअन्य विक्रेताओंकी आधार संख्यासहित,भारतीय बीमासूचना केन्द्र (आईआईबी) मेंनिर्मित किये जानेवालेडेटाबेस पर आवश्यकविवरण अपलोड करें।
एमआईएसपीके लिए वेब लिंकhttps://misp.iib.gov.in/MISPLogin.aspx हैतथा वेब अपलोड, प्रयोक्तागाइड और अन्य विवरणउक्त वेबलिंक सेडाउनलोड किये जासकनेवाले फार्मेटमें उपलब्ध हैं।
बीमाकर्ताऔर बीमा मध्यवर्तीसुरक्षित लॉग-इनप्रत्यायकों (क्रेडेन्शियल्ज़) केनिर्माण के लिएअपना अनुरोध आईआईबीके श्री श्रीकांतपोक्कुलूरी (प्रमुख-आईटी) srikanth.pokkuluri@iib.gov.in, 8008947272 और श्री श्रीनिवासशंकर सेठी (परियोजनाप्रबंधक) srinivassethi@iib.gov.in, 9032723168 को ई-मेलद्वारा प्रेषितकरें।
विवरणअपलोड करने केलिए उक्त पोर्टल 1 नवंबर 2017 सेउपलब्ध होगा।
पी. जे. जोसेफ
सदस्य (गैर-जीवन)