आईआरडीएआई/आईएनटी/सीआईआर/सीडीबी/197/08/2017
24 अगस्त2017
प्रति,
सभी बीमाकर्ता,
सभी बीमामध्यवर्ती संस्थाएँ
विषयःआईआईबी में भारतमें स्थित लाइसेंसधारीबीमा विक्रेताओं(एनवॉय)के केन्द्रीयडेटाबेस का गठन
यह परिपत्रसं. आईआरडीए/आईएनटी/सीआईआर/सीडीबी/160/07/2017दिनांक12 जुलाई 2017 केसंदर्भ में हैजो भारतीय बीमासूचना ब्यूरो(आईआईबीआई)मेंभारत में स्थितसभी बीमा विक्रेताओंके एक केन्द्रीयडेटाबेस का गठनकरने के लिए रूपरेखानिर्धारित करताहै। उसमें बीमाकर्ताओंऔर मध्यवर्तियोंको सूचित कियागया है कि वे आईआईबीआईके डेटाबेस परऐसे व्यक्तियोंकी आधार संख्यासहित, आवश्यकब्योरा अपलोड करें।
आईआईबीआईमें उक्त पोर्टलका अगला चरण तैयारहै तथा सभी बीमामध्यवर्तियोंके द्वारा अपनीओर से कार्य करनेवालीनिम्नलिखित संस्थाओं/इकाइयोंसे संबंधित आवश्यकविवरण आईआईबी कोअपलोड किया जाएगा।
क) दलालकी अर्हता प्राप्तव्यक्ति,
ख) कॉरपोरेटव्यक्तियों केविनिर्दिष्ट व्यक्ति,तथा
ग) वेबसंग्राहकों केप्राधिकृत सत्यापक
एनवॉयके लिए वेब लिंकhttps://envoy.iib.gov.inहैतथा वेब अपलोड,प्रयोक्तामार्गदर्शिकाऔर अन्य विवरणके लिए डेटा फार्मेटवेब लिंक से डाउनलोडकरने योग्य फार्मेटमें उपलब्ध हैं। बीमामध्यवर्तियोंसे अपेक्षित हैकि वे अधिक से अधिक30 सितंबर2017 तक अपने डेटाको अपलोड करनापूरा करें।
बीमा मध्यवर्तीसुरक्षित लॉग-इनप्रत्यायकों(सेक्यूर लॉग-इनक्रिडेन्शियल्स)केनिर्माण के लिएअपना अनुरोध आईआईबीके श्री श्रीकांतपोक्कुलूरी(प्रमुख—आईटी)srikanth.pokkuluri@iib.gov.in, 8008947272 औरश्री श्रीनिवासशंकर सेठी(परियोजना अधिकारी)srinivassethi@iib.gov.in, 9032723168 को ई-मेलकरें।
उक्त पोर्टलके अंतिम चरण मेंवैयक्तिक एजेंटों,आईएमएफऔर शेष श्रेणियोंको शामिल कियाजाएगा तथा शीघ्रही उसके तैयारहोने की प्रत्याशाहै। इस संबंध मेंसूचना-पत्रयथासमय जारी कियाजाएगा।
पी. जे.जोसेफ
सदस्य(गैर-जीवन)