Document Detail

Title: प्रति, स्टैंड-अलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं सहित सभी गैर-जीवन बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
Reference No.: आईआरडीएआई/स्वास्थ्य/जीईएन/बीएपी/हेल्थ/1/2015-16
Date: 15/05/2015
बीएपी स्वास्थ्य बीमा मॉड्यूल में डेटा के प्रस्तुतीकरण के संबंध में।

संदर्भः परिपत्रसं. आईआरडीए/स्वास्थ्य/जीईएन/बीएपीहेल्थइन्स/56/2दिनांक 18 दिसंबर 2014 एवं भारतीय बीमासंस्थान, मुंबईमें 16 और 17 जनवरी 2015 कोप्राधिकरण द्वाराआयोजित एचआई मॉड्यूलसंबंधी व्यावहारिक(हैंड्स-ऑन) प्रशिक्षण।

 

दिनांक 18 दिसंबर 2014 के परिपत्र केअनुसार, सभीबीमाकर्ताओं कोसूचित किया गयाथा कि वे केवल2013-14 के लिए वार्षिकविवरणियाँ 31 जनवरी 2015 तकप्रस्तुत करेंतथा 2014-15 के लिएसभी मासिक, तिमाही और वार्षिकविवरणियाँ आईआरडीए(एचआई) विनियम,2013 में निर्धारितसमय-सीमा केअनुसार प्रस्तुतकरें।

 

तथापि, आईआईआई, मुंबईमें आयोजित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षणके दौरान सॉफ्टवेयरडेवलपरों ने हमेंसूचित किया हैकि संपूर्ण डेटाको क्रम में प्रविष्टकिया जाना चाहिए। इस स्थिति केहोते हुए मई 2014 का डेटा केवलतभी प्रविष्ट कियाजा सकता है जब अप्रैल2014 डेटा को प्रविष्टकिया जा चुका हो।इसी प्रकार केक्रम का अनुसरणदोनों तिमाही औरवार्षिक डेटा केविषय में कियाजाएगा। इसके साथही, चूँकि सभीबीमाकर्ता प्राधिकरणको 2013-14 के लिएडेटा की सॉफ्टकॉपी प्रस्तुतकर चुके हैं, अतः हमने सभीबीमाकर्ताओं कोसूचित किया हैकि वे 2013-14 के लिएविवरणियाँ अप्रैल2013 से आगे बीएपीएचआई मॉड्यूल मेंप्रस्तुत करें।

 

इस बीच, प्राधिकरण कोसामान्य प्रक्रियामें एवं उक्त हैंड्स-ऑन प्रशिक्षणके दौरान बीमाकर्ताओंसे वित्तीय वर्ष2013-14 के दौरान डेटाप्रस्तुतीकरणके उनके अपने अनुभवके आधार पर टेंप्लेटों/ डेटा फार्मेटोंके संबंध में विभिन्नप्रकार की प्रतिसूचना(फीडबैक)/ टिप्पणियाँप्राप्त हुई हैं। विभिन्न बीमाकर्ताओंसे प्राप्त टिप्पणियोंके आधार पर स्वास्थ्यविभाग ने एचआईमॉड्यूल में कुछपरिवर्तन प्रस्तावितकिये हैं जो वित्तीयवर्ष 2014-15 से एचआईमॉड्यूल में लागूकिये जा सकेंगे।इस स्थिति के होतेहुए, बीमाकर्ताओंको सूचित कियागया कि चूँकि2014-15 से आगे एचआईमॉड्यूल में परिवर्तनहोंगे, अतःउनके लिए 2014-15 हेतु डेटा कीप्रविष्टि करनेकी आवश्यकता नहींहै तथा सॉफ्टवेयरमें वांछित परिवर्तनलागू करने के बाद2014-15 हेतु डेटाप्रविष्ट करनेके लिए सूचित करतेहुए बीमाकर्ताओंको यथासमय एक अलगसूचना-पत्रप्रेषित किया जाएगा।तथापि, विभिन्नप्रशासनिक कारणोंसे अब तक मेसर्सएल एण्ड टी इन्फोटेकद्वारा एचआई मॉड्यूलमें वांछित परिवर्तनपूरे नहीं कियेजा सके हैं।

 

इस स्थिति केहोते हुए, हम इसके द्वारासभी बीमाकर्ताओंको सूचित करतेहैं कि वे 2014-15 हेतु डेटा 2013-14के टेप्लेटोंके अनुसार बीएपीएचआई मॉड्यूल मेंप्रस्तुत करें।हम इसके द्वारासभी बीमाकर्ताओंको यह भी सूचितकरते हैं कि2015-16 हेतु डेटातब तक प्रविष्टन करें जब तक इससंबंध में प्राधिकरणसे एक अलग सूचनानहीं भेजी जाएगी।

 

उपर्युक्तके अलावा, हमारा आपसे अनुरोधहै कि आप कृपयाबीएपी एचआई मॉड्यूलमें एचआई विनियामकविवरणियों की प्रस्तुतिकी वर्तमान स्थितिके संबंध में एकरिपोर्ट प्रस्तुतकरने की व्यवस्थाकरें। डेटाभरने और उसकी प्रस्तुतिमें किसी भी कठिनाईकी स्थिति मेंबीमाकर्ता एचआईमॉड्यूल के लिएनिम्नलिखित समर्पितहेल्पलाइन के माध्यमसे मेसर्स एल एण्डटी इन्फोटेक सेसंपर्क करें: 020 – 6641 6472. बीमाकर्ताउन विषयों को निम्नलिखितसंपर्क-बिन्दुओंपर उठा सकते हैंजिनका समाधान एकउचित समय के अंदरनहीं किया गयाहोः

विषय

निम्नलिखित के पास उठाया जा सकता है*

संपर्क संख्या

तकनीकी विषय

bap.support@irda.gov.in

020- 6641 6472

संकल्पना संबंधी विषय

श्री एम. एन. मुंशीmunshi@irda.gov.in

040- 2338 1281

 

यह आपकी सूचनाके लिए है। हम बीएपी एचआईमॉड्यूल में एचआईविनियामक विवरणियोंकी प्रस्तुति कीवर्तमान स्थितिपर एक स्थिति रिपोर्टसमय पर आपसे प्राप्तकरने के लिए प्रतीक्षारतहैं।

 

 

(यज्ञप्रियाभरत)

संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य)

 

  • Download


  • file icon

    Submission of data in BAP Health Insurance Module -reg.pdf

    ४५४ KB