Document Detail

Title: Press Release
Reference No.: ..
Date: 25/10/2016
National Centre for Financial Education (NCFE)

Press Release

Subject: National Centre for FinancialEducation (NCFE) - ‘National Financial Literacy Assessment Test’ (NFLAT) –2016-17 for thestudents of Classes VI, VII, VIII, IX and X.

National Centre for FinancialEducation (NCFE) invites all school students from classes VI to X toparticipate in the National Financial Literacy Assessment Test (NCFE-NFLAT 2016-17)being conducted through Online (Within the School with adequate ITInfrastructure and internet connectivity) and Offline (Pen and Paper within theschool) mode for school students of class 6th to 10th standard. The test shallbe conducted in two categories i.e. NFLAT Junior (Class 6th to 8th Standard) andNFLAT (Class 9th and 10th Standard).

National Institute of Securities Markets (NISM) has been identified asthe nodal agency for the implementation of the National Strategy for FinancialEducation. In this regard, NISM has set up National Centre for FinancialEducation (NCFE) with the support of all the financial sector regulators inIndia: Reserve Bank of India (RBI),Securities and Exchange Board of India (SEBI), Insurance Regulatory andDevelopment Authority of India (IRDAI) and Pension Fund Regulatory andDevelopment Authority (PFRDA), to further the cause of financial literacy andinclusion in India in a collaborative manner.

NCFE’s National Financial Literacy Assessment Test (NCFE-NFLAT) is onesuch step in this direction. By conducting a national level test, NCFE plans tomotivate school students (of classes VI to X) to learn the concepts of financeand also measure their financial awareness so that they inculcate an importantlife skills at an early age leading to sound financial decisions later.

Registrations have started from 15th October, 2016. Theschool has to register themselves online. Subsequent to the schoolregistration, student’s registration shall be done by the respective schools.School shall be provided with the option of choosing online /offline test mode.The school has to invigilate the online/offline test for their own students andany assistance required for the online/offline test shall be provided byNCFE/NISM Team.

The schools shall enroll themselves by following the link on the NCFE website:

http://www.ncfeindia.org/nflat

Important dates are as follows:

 

Online Test

Offline Test

Registration opens on

15th October, 2016

15th October, 2016

Registration closes on

22nd November, 2016

22nd November, 2016

First level - Examination Date

25th November 2016 - 7th January, 2017*

1st December - 10 December, 2016**

Second level - Regional & National Competition

1st February 2017 to 28th February 2017

* Onlineexam shall be conducted at the respective schools having adequate ITInfrastructure and internet connectivity.

** Offline test would be conducted at the respectiveschool through Pen & Paper mode.

Awards

National School Winners (Top 3 Schools) shall be awarded with cashreward of Rs. 35,000/- each and a Shield and theNational Winner Students (Pair 1+1) of the schools shall be felicitated withCertificates, Medals & Laptops.

Regional School Winners (Top 3 Schools in each Zone) shall be awardedwith cash reward of Rs. 25,000 each and Shield andthe Regional Winner Students (Pair 1+1) shall be felicitated with Certificates,Medals & Tablets/Kindles

The duration of the NFLAT and NFLAT Jr. Test shall be 60 minutes and contains75 and 50 questions respectively. Thetest will be conducted in both English & Hindi only. Syllabus details availableon the NCFE website

For any other queries kindlycontact:

National Institute of Securities Markets, NISM Bhavan, Plot No. 82, Sector-17, Vashi,Navi Mumbai – 400703

Phone: 022- 66734600-02 I email: nflat@nism.ac.in,Website: www.ncfeindia.org | www.nism.ac.in

 

All schools are requested to avail this opportunity.


प्रेस-विज्ञप्ति

 

विषयःराष्ट्रीयवित्तीयशिक्षाकेंद्र (एनसीएफई)-कक्षा VI, VII, VIII, IX तथा X के

विद्यार्थियों के लिए ~राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा (एनएफएलएटी)  - 2016-17

 

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफई) ने छठी  से दसवीं कक्षा तक के सभी  विद्यालयों  के विद्यार्थियों  के लिए ऑनलाइन (जिन विद्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी
की पर्याप्त मूलभूत सुविधा तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी हो) तथा ऑफलाइन (विद्यालय के परिसर में काग़ज-क़लम से) माध्यम से ली जाने वाली राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा - 2016-17 में भाग लेने के लिए छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। यह परीक्षा दो श्रेणियों में आयोजित की जायेगी (प्रथम श्रेणी - एनएफएलएटी कनिष्ठ (छठी से आठवीं) विद्यार्थी तथा दूसरी श्रेणी में नवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं)

 

वित्तीयशिक्षा कीराष्ट्रीयनीति का अमलकरने हेतुकेंद्रीयएजेंसी के रूपमें राष्ट्रीयप्रतिभूतिबाजारसंस्थान (एनआईएसएम)को नियुक्तकिया गया है।इसी संबंध मेंएनआईएसएम ने भारतके वित्तीयक्षेत्र केसभी नियामक - भारतीयरिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीयप्रतिभूति औरविनिमय बोर्ड(सेबी), भारतीयबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण (आईआरडीएआई)तथा पेंशननिधि विनियामकऔर विकासप्राधिकरण(पीएफआरडीए)के सहयोग सेराष्ट्रीयवित्तीयशिक्षा केंद्रकी स्थापना कीहै ताकि भारतमें वित्तीयसाक्षरता औरसर्वसमावेशनको बढ़ावादेने के लिएसंयुक्त रूप सेकार्य किया जासके।

 

एनसीएफईकी राष्ट्रीयवित्तीयसाक्षरता मूल्यांकन परीक्षाइसी दिशा मेंउठाया गया एककदम है। राष्ट्रीयस्तर पर इस परीक्षाके आयोजन केद्वाराएनसीएफईवित्तीय संकल्पनाओंके बारे मेंजानकारीप्राप्त करनेके लिए स्कूलके विद्यार्थीयों(छठवीं से दसवींतक के) कोप्रेरित करना चाहताहै तथा विद्यार्थीयोंकी वित्तीयसाक्षरता कामूल्यांकनकरना चाहता हैताकि उन मेंकम उम्र से हीजीवन का यह एकमहत्त्वपूर्णकौशल विकसितकिया जाय जोभविष्य मेंउन्हेंवित्तीयमामलों मेंसमझदारीपूर्वकनिर्णय लेनेमें सहायक साबितहो।

 

पंजीकरण 15अक्टूबर, 2016 सेशुरू हो चुकाहै। विद्यालयोंको अपनापंजीकरणऑनलाइन कराना है।विद्यालय केपंजीकरण केपश्चात, संबंधितविद्यालय अपनेविद्यार्थियों कापंजीकरणकरवायेगा।विद्यालयोंको परीक्षा केऑनलाइन तथाऑफलाइन दोनोंही माध्यम के विकल्पदियेजायेंगे।उन्हें अपने विद्यार्थियों कीऑनलाइन/ऑफलाइनपरीक्षा पर निगरानीकरनी होगी। इससंबंध में यदिकोई सहायता कीआवश्यकता होगीतोएनसीएफई/एनआईएसएमकी टीम द्वारामुहैया कराईजायेगी।

 

विद्यालय एनसीएफईकी वेबसाइट केनिम्नलिखितलिंक पर जाकरअपना नाम पंजीकरणकरवा सकतेंहैं: http://www.ncfeindia.org/nflat

महत्त्वपूर्णतारीख इसप्रकार हैः

 

ऑनलाइन परीक्षा

ऑफलाइन परीक्षा

पंजीकरण का प्रारंभ

15 अक्टूबर, 2016

15 अक्टूबर, 2016

पंजीकरण की समाप्ति

22 नवंबर, 2016

22 नवंबर, 2016

प्रथम स्तर - परीक्षा की तारीख

25 नवंबर, 2016 - 7 जनवरी, 2017*

1 दिसंबर - 10 दिसंबर, 2016**

द्वितीय स्तर - प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता

1 फरवरी, 2017 से 28 फरवरी, 2017

 

* जिनविद्यालयोंमें सूचनाप्रोद्योगिकीकी पर्याप्तमूलभूतसुविधा तथाइंटरनेटकनेक्टिविटीहो ऑनलाइनपरीक्षा लीजायेगी।

** संबंधितविद्यालय मेंकाग़ज-क़लममाध्यम सेऑफलाइनपरीक्षा ली जायेगी।

पुरस्कार

 

राष्ट्रीयविजेताविद्यालयों (शीर्षतीन) प्रत्येकको 35,000 नगद राशितथा शील्ड सेपुरस्कृत कियाजायेगा तथाराष्ट्रीयविजेता विद्यार्थियों (1+1 कीजोड़ी में) कोप्रमाणपत्र, पदकएवं लैपटोप सेसम्मानितकिया जायेगा।

प्रादेशिकविजेताविद्यालयों (प्रत्येकअंचल में शीर्ष3) प्रत्येक को25,000 नगद राशि तथाशील्ड सेपुरस्कृतकिया जायेगातथाप्रादेशिकविजेता विद्यार्थियों(1+1 की जोड़ीमें) कोप्रमाणपत्र,पदक एवंटैबलेट/किंडलसे सम्मानितकिया जायेगा।

 

एनएफएलएटी तथाएनएफएलएटी कनिष्ठ (जुनियर) कीसमयावधि 60मिनट होगी तथाउस में क्रमानुसार75 तथा 50 प्रश्न होंगे। यहपरीक्षाअंग्रेजी तथाहिंदी मेंआयोजित कीजायेगी। पाठ्यक्रमकी जानकारीएनसीएफईवेबसाइट पर उपलब्धहै।

 

अन्यकिसी जानकारीके लिएसंपर्कः

 

राष्ट्रीयप्रतिभूतिबाजारसंस्थान,एनआईएसएम भवन,प्लॉट नं. 82,सेक्टर - 17, वाशी,नवी मुंबई - 400703

दूरध्वनीः022-66734600-02 I ई-मेल: nflat@nism.ac.in, वेबसाइट: www.ncfeindia.org | www.nism.ac.in

 

सभीविद्यालयोंसे निवेदन हैकि वे इस अवसरका लाभ लें।

 

  • Download


  • file icon

    National Centre for Financial Education (NCFE).pdf

    1.4 MB