Website Policies - पॉलिसी धारक

वेबसाइट नीतियां

अंतर्विषय के अंशदान, परिमार्जन और अनुमोदन की नीति (सीएमएपी)

अंतर्विषय का अंशदान आईआरडीएआई के प्राधिकृत अंतर्वस्तु प्रबंधकों द्वारा एकरूपता बनाये रखने और संबद्ध मेटाडेटा और मूल शब्दों के साथ मानकीकरण उत्पन्न करने के लिए एक सुसंगत रीति में करने की आवश्यकता है। दर्शक की अपेक्षानुसार अंतर्विषय को प्रस्तुत करने, अंतर्विषय को श्रेणीबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित करने तथा संबंधित अंतर्विषय में कुशलतापूर्वक सुधार लाने के लिए वेबसाइट को अंतर्विषय का अंशदान एक अंतर्विषय प्रबंध प्रणाली के माध्यम से करना अपेक्षित है जो प्रयोक्ता-अनुकूल इंटरफेस के साथ वेब-आधारित होगी।

पोर्टल पर अंतर्विषय निम्नलिखित की समूची जीवन-चक्र प्रक्रिया से गुजरता हैः-

1सर्जन

2संशोधन

3अनुमोदन

4प्रकाशन

5समापन

6अभिलेखीय

एक बार जब अंतर्विषय का अंशदान किया जाता है तब उसे परिमार्जित करने तथा वेबसाइट पर प्रकाशित किये जाने से पहले उसका अनुमोदन करने की आवश्यकता होती है। परिमार्जन एक स्तरीय / बहुस्तरीय और भूमिका-आधारित हो सकता है। यदि अंतर्विषय को किसी भी स्तर पर अस्वीकृत किया जाता है तो वह अंतर्विषय के प्रवर्तक के पास परिमार्जन के लिए लौटाया जाता है।

प्रतिलिप्यधिकार (कापीराइट) नीति

“इस साइट पर प्रस्तुत सामग्री को विशिष्ट अनुमति के बिना किसी भी फार्मेट अथवा मीडिया में निःशुल्क दोहराया जा सकता है। यह उस सामग्री को सही तौर पर दोहराये जाने तथा अप्रतिष्ठाजनक तरीके से अथवा किसी भ्रामक संदर्भ में प्रयुक्त न किये जाने के अधीन है। जहाँ सामग्री प्रकाशित की जा रही हो अथवा दूसरों को जारी की जा रही हो, वहाँ स्रोत का उल्लेख प्रमुख रूप से अवश्य किया जाना चाहिए। तथापि, इस सामग्री को दोहराने के लिए अनुमति इस साइट पर विद्यमान किसी सामग्री पर लागू नहीं होती, जो सुस्पष्ट रूप से किसी अन्य पक्षकार के कापीराइट के रूप में पहचानी जाती है। ऐसी सामग्री को दोहराने के लिए प्राधिकार (आथराइजेशन) अवश्य संबंधित कापीराइट-धारकों से प्राप्त किया जाना चाहिए।”

अतियोजन (हाइपरलिंकिंग) नीति

बाह्य वेबों/पोर्टलों के साथ संबद्धताएँ (लिंक)

इस वेबसाइट में कई स्थानों पर आप अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के साथ लिंक पाएँगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गये हैं। आईआरडीएआई संबद्ध (लिंक्ड) वेबसाइटों के अंतर्विषयों और विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है तथा आवश्यक रूप से उनमें अभिव्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है। केवल लिंक की उपस्थिति अथवा इस पोर्टल पर उसकी सूचीबद्धता को किसी भी प्रकार के समर्थन के रूप में नहीं मानना चाहिए। आईआरडीएआई यह गारंटी नहीं दे सकता कि ये लिंक हर समय कार्य करेंगे तथा लिंक-युक्त पृष्ठों की उपलब्धता पर आईआरडीएआई का कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों द्वारा आईआरडीएआई के साथ संबद्धताएँ (लिंक)

आईआरडीएआई इस साइट पर रखी गई सूचना के साथ सीधे संबद्ध करने के लिए आपके प्रति आपत्ति नहीं करता तथा इसके लिए किसी पूर्व-अनुमति की भी आवश्यकता नहीं है। साथ ही, आईआरडीएआई अपनी वेबसाइट के पृष्ठ आपकी साइट पर फ्रेमों के रूप में लोड करने के लिए भी अनुमति नहीं देता। इस साइट के पृष्ठ अवशय प्रयोक्ता (यूज़र) के नये सिरे से खोले गये ब्राउज़र विंडो में लोड किये जाने चाहिए।

गोपनीयता (प्राइवसी) नीति

आईआरडीएआई वेबसाइट आपसे (प्रयोक्ता से) कोई भी विशिष्ट वैयक्तिक सूचना स्वतः प्राप्त/ग्रहण नहीं करती, जैसे नाम, फोन नंबर अथवा ई-मेल पता, जिससे हम वैयक्तिक तौर पर आपकी पहचान कर सकें।

यदि आईआरडीएआई वेबसाइट वैयक्तिक सूचना उपलब्ध कराने के लिए आपसे अनुरोध करती है, तो आपको उन विशिष्ट प्रयोजनों की सूचना दी जाएगी जिनके लिए उक्त सूचना संगृहीत की जाती है तथा आपकी वैयक्तिक सूचना का संरक्षण करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किये जाएँगे।

आईआरडीएआई की वेबसाइट पर स्वेच्छा से दी गई किसी भी वैयक्तिक रूप से पहचानने योग्य सूचना का आईआरडीएआई विक्रय नहीं करता अथवा किसी अन्य पक्ष (सरकारी/निजी) के साथ साझा नहीं करता।

आईआरडीएआई प्रयोक्ता के विजिट के बारे में कुछ सूचना संगृहीत करेगा, जैसे इंटरनेट नियम (प्रोटोकाल) (आईपी) पते, इंटरनेट सेवा प्रदाता का डोमेन नाम, ब्राउजर का प्रकार, परिचालन प्रणाली, विजिट की तारीख और समय तथा विजिट किये गये पृष्ठ। इस सूचना का उपयोग केवल साइट को आपके लिए अधिक उपयोगी बनाने में हमारी सहायता के लिए किया जाता है। इस डेटा से हम अपनी साइट में आनेवाले विजिटरों की संख्या तथा हमारे विजिटरों के द्वारा प्रयुक्त प्रौद्योगिकी के प्रकारों के बारे में जानते हैं। आईआरडीएआई इन पतों को हमारी साइट में आनेवाले व्यक्तियों की पहचान के साथ संबद्ध करने का कोई प्रयास नहीं करता, जब तक कि साइट को क्षतिग्रस्त करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता।

अंतर्विषय समीक्षा नीति (सीआरपी)

अंतर्विषय को वेबसाइट पर प्रचलित और अद्यतन रखने के लिए सभी संभव प्रयास किये जाएँगे। यह अंतर्विषय समीक्षा नीति वेबसाइट अंतर्विषय समीक्षा की भूमिकाओं और दायित्वों को एवं उस पद्धति को परिभाषित करती है जिसमें वह की जाएगी। समीक्षा नीतियाँ विविध अंतर्विषय तत्वों के लिए परिभाषित की जाती हैं।

उक्त समीक्षा नीति अंतर्विषय तत्वों के विभिन्न प्रकारों, उसकी विधिमान्यता और प्रासंगिकता एवं अभिलेखीय नीति पर आधारित है।

समूचे वेबसाइट अंतर्विषय की समीक्षा संबंधित आईआरडीएआई विभागों के द्वारा कम से कम महीने में एक बार की जाएगी।

अंतर्विषय अभिलेखीय नीति (सीएपी)

अंतर्विषय के घटकों का निर्माण मेटाडेटा, स्रोत और विधिमान्यता की तारीख के साथ किया जाता है। कुछ ऐसा अंतर्विषय होगा जो स्थायी स्वरूप का होगा तथा ऐसे अंतर्विषय के लिए यह माना जाता है कि उक्त अंतर्विषय की समीक्षा प्रत्येक दस वर्षों में की जाएगी, जब तक कि आवश्यकता के आधार पर उसका संपादन / विलोपन नहीं किया जाता।

अंतर्विषय के कुछ अल्पकालिक घटकों, जैसे निविदाएँ, भर्ती आदि, जिनकी कोई प्रासंगिकता उद्दिष्ट प्रयोजन को प्रात करने के बाद वेबसाइट पर नहीं होगी, को विधिमान्यता की तारीख के बाद वेबसाइट पर नहीं दिखाया जाएगा तथा इन्हें अभिलेखीय अनुभाग में प्रेषित किया जाएगा।

बोर्ड बैठकों के कार्यवृत्त, निविदाएँ, भर्ती अधिसूचनाएँ, आरटीआई प्रकटीकरण, बीमाकर्ताओं की सूची, कर्मचारियों की निदेशिका, दस्तावेज, परिपत्र, दिशानिर्देश, नोटिस, अधिसूचनाएँ, रिपोर्टें, नवीनतम समाचार आदि जैसे अंतर्विषय घटकों की नियमित रूप से समीक्षा अंतर्विषय समीक्षा नीति के अनुसार की जाएगी। यदि अंतर्विषय प्रासंगिक नहीं है, तो उस अंतर्विषय को अभिलेखीय किया जाता है तथा उसे वेबसाइट पर आगे नही दिखाया जाएगा।

वेबसाइट सुरक्षा नीति

वेबसाइट से संबंधित सभी सुरक्षा समस्याओं का समाधान समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी किये गये सुरक्षा दिशानिर्देशों एवं आईआरडीएआई की सुरक्षा नीतियों के अनुसार किया जाएगा।

वेबसाइट निगरानी नीति

गुणवत्ता और संगतता की समस्याओं, अर्थात् कार्यनिष्पादन, कार्यात्मकता, खंडित लिंक, यातायात विश्लेषण और विजिटरों से प्राप्त प्रतिसूचना (फीडबैक) संबंधी समस्याओं का समाधान और निर्णय करने के लिए आईआरडीएआई उक्त वेबसाइट की आवधिक रूप से निगरानी करता है।

आकस्मिकता प्रबंध योजना

आईआरडीएआई वेबसाइट प्रयोक्ताओं को सूचना और सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए हर समय क्रियाशील और चालू रहने का प्रयास करती है। जब भी आवश्यकता हो तब वेबसाइट के बंद रहने के समय (डाउनटाइम) को न्यूनतम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साइट के विरूपण/ सूचना-तस्करी (हैकिंग), डेटा विकृति (डेटा करप्शन), हार्डवेयर/ साफ्टवेयर विघटन एवं प्राकृतिक आपदाओं जैसी संभाव्यताओं की स्थितियों में न्यूनतम संभव समय में साइट को पुनःप्रचलित करने के लिए सभी प्रयास किये जाएँगे।